Thursday, 17 August 2023

 🥧 *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इनके जन्मदिन पर १८ अगस्त दोपहर ३.०० बजे कार्यक्रम आयोजन...!*


     *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल / सी‌. आर. पी. सी. ॲडव्होकेट विंग / सीआरपीसी वुमन विंग  / सीआरपीसी एम्प्लॉईज विंग / सीआरपीसी ट्रायबल विंग / सीआरपीसी वुमन क्लब* इनके संयुक्त तत्वाधान में, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *"डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इनके जन्मदिन कार्यक्रम"* का आयोजन *शुक्रवार दिनांक १८ अगस्त २०२३ को दोपहर २.०० बजे, "सेल के मुख्यालय, नया नकाशा, स्वस्तिक स्कुल के पास"* लष्करीबाग, नागपुर में, सेल के राष्ट्रिय सचिव *कवि सुर्यभान शेंडे'*  इनकी अध्यक्षता में / जिल्हा बार के माजी महासचिव तथा सेल के राष्ट्रिय सचिव *एड.‌ मनोज साबळे* / सेल के *एड. मोहन गवई , एड.‌ एम. बी. पराते, शंकरराव ढेंगरे, प्रा. नितिन तागडे, इंजी. विजय बागडे, इंजी. शीलकुमार गोस्वामी, इंजी. श्रीकांत तुपकर, एड. विष्णु पानतावणे, इंजी. माधवी जांभुलकर* आदी मान्यवरों के प्रमुख उपस्थिति में किया जाएगा. अत: आप सभी हितचिंतक साथी उपस्थित रहे.


* स्नेहांकित :-

*एड.‌ विष्णु पानतावणे / डॉ. प्रमोद चिंचखेडे / विजय भैसारे / डॉ. मनिषा घोष / डॉ. भारती लांजेवार / रेशमा सहारे / मिलिन्द गाडेकर / एड. नंदा गभणे / डॉ. राजेश नंदेश्वर / एड.‌ सागर गणवीर / रवी पाटील / शुभांगी कुबडे / अमिता फुलेकर / साधना सोनारे / शिवनाथ नागदेवे / अनिल निमजे / संध्या सोमकुवर / एड. निलिमा लाडे आंबेडकर /एड.‌ संतोष चव्हान / एड.‌ देवेंद्र यादव / एड.‌ सुजाता बागडे / एड.‌ सविता कांबळे / एड.‌ दिनेश तिवारी / एड.‌ राखी आहुजा / सरदार कर्नलसिंग दिगवा / एस.‌ के.‌ शेबे / एड.‌ एस.‌व्ही.‌गायकवाड / एड.‌ एस.‌एम.‌ गणवीर / एड.‌ व्ही. एच. मेश्राम / एड.‌ अस्मिता तिडके / एड.‌ ज्योती वालदे / एड.‌ कांचन‌ वराडे / एड. नेहा सोनटक्के / एड.‌ विजया बागडे / एड.‌ स्नेहल पखिड्डे / एड.‌ नितेश‌ समुद्रे / एड. कु.‌ सुजाता वालदेकर / एड. आनंद‌ मनोहर / एड.‌ हरिदास मेश्राम  / एड.‌ आकाश‌ कांबळे / एड.‌  विजय नितनवरे / एड. अविनाश‌ आटे / एड. विलास राऊत / एड. संतोष चांदे / एड. वासुदेव बागडे / एड. नितेश समुद्रे / एड.‌ विशाखा मेश्राम / एड.‌ दिपाली सुखदेवे / एड.‌ विनोद बोंदाडे / एड.‌ गोविंद मेश्राम / चंद्रकांत पानतावणे / एड. प्रेरणा पानतावणे / अर्चना मेश्राम / एड. संजय पिंपळे / एड. हेमराज साखरे  / एड. सुचिता डोंगरे / एड. सुजाता बागडे / एड. जयदेव झोडापे / एड.‌ हेमराज साखरे* आदी पदाधिकारी.

No comments:

Post a Comment