👌 *९ वी विश्व शांती शिखर परिषद का एच.डब्लु.पी.एल. द्वारा १८ - १९ - २० - २१ सितंबर २०२३ को दक्षिण कोरीया में आंतरराष्ट्रिय आयोजन...!*
* *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* नागपुर १७
राष्ट्रिय अध्यक्ष, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (सी.आर.पी.सी.)
अध्यक्ष, मिनी विश्व शांती परिषद २०२२
अध्यक्ष, जागतिक बौध्द परिषद, नागपुर (वर्ष - २००६, २०१३, २०१४, २०१५)
आयोजक, जागतिक बौध्द महिला परिषद, नागपुर - भारत (वर्ष - २०१५)
एक्स व्हिजिटिंग प्रोफेसर, डॉ. आंबेडकर समाज विज्ञान विद्यापीठ, महु (म.प्र.)
मो. न. ९३७०९८४१३८, ९२२५२२६९२२
विश्व आंतरराष्ट्रिय संघटन *HWPL* H.Q. Korea द्वारा, *"९ वी विश्व शांती शिखर परिषद २०२३"* (World Peace Summit) का आयोजन १८- १९- २० - २१ सितंबर २०२३ को, *दक्षिण कोरीया* के *"सेऊल"* शहर में होने जा रहा है. इस शांती शिखर परिषद का आयोजन करनेवाली आंतरराष्ट्रिय संघटन - *HWPL* (Heavenly Culture, World Peace, Restoration of Light) की संलग्नता बहुत बडी रही है. वह संघटन *"UN Department of Public Information (DPI), UN ECOSOC special Consultative Status, Seoul Metropolitan Government* इन आंतरराष्ट्रिय संगठनों के साथ सलग्न है. *International Peace Youth Group (IYPG) तथा International Women Peace Group (IWPG)* यह संघटन HWPL का एक भाग है.
HWPL इस आंतरराष्ट्रिय शांती संघटन के अध्यक्ष *मैन ही ली* (Man Hee Lee) है. इन्होने *"द्वितिय विश्व युध्द"* देखा है. उन्हे कोरीया युध्द की बहुत अनुभुती भी है. उन्होने १०० से अधिक देशो में भ्रमण किया है. तथा विश्व में शांती के लिए, विभन्न देशों के प्रमुख, राजनीतिज्ञ, अनेक आंतरराष्ट्रिय संघटन, कानुनी विशेषज्ञ, धार्मिक नेता, नागरी संघटन, युवा तथा महिला संघटनो से भेट ली है. शांती चर्चा की है. २४ जनवरी २०१४ में, फिलिपिन्स - मिन्डंगो इन देशों के बिच हुये, शांती करार के समय, उनका सहभाग रहा है. उनका एच.डब्लु.पी.एल. शांती घोषणापत्र समय अमेरिका, चायना, फिलिपिन्स, दक्षिण आफ्रिका आदी कुछ देशों सें संबंध आया है. विभिन्न ५३ देशों के ४०४ शैक्षणिक संस्थाओं के साथ उन्होने *"Memorandum of Agreement (MOA) तथा Memorandum of Understanding (MOU)"* पर हस्ताक्षर किये है. Universities Isam Negeri (UNI) in Jakarta, Indonesia का मानद अध्यक्ष पद से नवाजा है. १९ जनवरी २०१६ को महात्मा गांधी फांऊडेशन दिल्ली ने, उन्हे *"महात्मा एम. के. गांधी शांती पुरस्कार"* से सन्मानित किया गया. नागपुर (म.रा.) की *"जीवक वेलफेयर सोसायटी"* की ओर से, उन्हे *"डॉ. बी. आर. आंबेडकर आंतरराष्ट्रिय पुरस्कार २०२३"* से नवाजा जाना है. जीवक वेलफेयर सोसायटी के इस आंतरराष्ट्रिय पुरस्कार से, आज तक *परम पावन बुध्द मैत्रेय* (अमेरीका) / कोरीया की सोनीया गांधी भी उन्हे कह सकते है वे *मदर पार्क सुंग सु* / श्रीलंका के महाबोधी सोसायटी के माजी अध्यक्ष *भदंत सोमरतन महाथेरो* आदी मान्यवरों को भी सन्मानित किया जा चुका है.
दिनांक १८ - १९ - २० - २१ सितंबर २०२३ को, कोरीया में होने जा रहे *"९ वी विश्व शांती शिखर परिषद"* में, *"शांती की बांधणी, विश्व में शांती बनाना, युध्द की समाप्ती"* यह विषय ही मुख्य थीम है. इसके पहले भी यह *"विश्व शांती शिखर परिषद"* का सफल आयोजन, सन २०१५, २०१६, २०१७, २०१८, २०१९, २०२०, २०२१ और २०२२ इस वर्ष में हो चुका है. सितंबर २०२३ के इस परिषद में, *"HWPL संघटन के विभिन्न ग्रुप,"* जैसे की - International Law Peace Committee / Declaration of Peace and Cessation of War (DPCW) / Expert Meeting for Enhancing Human Rights / Confrence of Religious Leaders / International Women Peace Group (IWPG) इन महत्वपुर्ण समितीओं की, इस परिषद में मिटिंग होकर, गहन चर्चा होनेवाली है. *"विश्व में शांती प्रदान करना,"* यह उनका प्रमुख लक्ष है.
दिनांक २३ सितंबर २०२२ को, *"HWPL, Republic of Korea तथा नागपुर मुख्यालय की Civil Rights Protection Cell (CRPC), Republic of India"* इन संघटन के संयुक्त तत्वाधान में, CRPC के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने* इनकी अध्यक्षता में, *"Mini World Peace Confrence"* का, कोरोना के कठिण काल में भी, *"ऑनलाईन"* सफल आयोजन किया गया था. HWPL H.Q. Korea के आंतरराष्ट्रिय अध्यक्ष - *Hon. Man Hee Lee* इन्होंने, उस विश्व शांती परिषद का उदघाटन किया था. उस विश्व शांती परिषद में, *लामा खेनपो किनले गैलस्टन* (भुतान), सेक्रेटरी ऑफ परम पावन ड्रायकंग चेटसंग तथा डॉ. आंबेडकर समाज विज्ञान विद्यापीठ के माजी कुलगुरु *डॉ. आर.एस. कुरील* (नयी दिल्ली) यह मान्यवर प्रमुख अतिथी थे. तथा रेल्वे मंत्रालय, भारत सरकार के मेंटर *डॉ. अरविंद अलोक* / डॉ. आंबेडकर समाज विज्ञान विद्यापीठ महु के कुलगुरू *डॉ. सी. डी. नायक* / हरियाना महिला विद्यापीठ की कुलगुरु *डॉ. सुषमा यादव* / *श्याम तागडे* (IAS) / श्रीलंका की *प्रा. रंजना मलावी पटीराना* / नार्थ इस्टर्न विद्यापीठ शिलांग के विभागाध्यक्ष *प्रा. एक्स. पी. माओ* प्रमुख वक्ता सहभागी हुये थे. अतिथीओं का शब्द सुमनों से स्वागत *प्रा. वंदना जीवने* इन्होने किया तथा आभार *डॉ. किरण मेश्राम* इन्होने किया था. सदर मिनी विश्व शांती परिषद का, आनलाईन बडा सफल कार्य *मिस. दीक्षा रंजन / मिस. वैंगजाम शालीनी चानु / मिस. एलिन बारा* इन्होंने बखुबी से संभाला हुआ था. HWPL द्वारा विश्व विभिन्न भाषा में, हर माह *"WARPO"* का आयोजन किया जाता है. उस हर माह WARPO में भारत से, *पादरी डेनीयल सबेना (ईसाई धर्म) / डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' (बुध्द धर्म) / पादरी इथन क्रुझ (ईसाई धर्म) / अमृतपाल सिंग (शिख धर्म) / प्रा. कमल मिनाई (इस्लाम धर्म)* सहभागी होते है. जो विश्व शांती की पहल करते हुये, HWPL का नारा *"हम सब एक है"* की बात करते है.
* * * * * * * * * * * * * * * * * *
* *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* नागपुर १७
(भारत राष्ट्रवाद समर्थक)
राष्ट्रिय अध्यक्ष, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (सी.आर.पी.सी.)
सेल +९१ ९३७०९८४१३८,९२२५२२६९२२
नागपुर, दिनांक २९ अगस्त २०२३
No comments:
Post a Comment