🌹 *लोगों के अंतर्मन / दिल में जगह पाना ही व्यक्ति की अपनी सही पहचान है....!* जन्म दिन पर भावना व्यक्त की.
*डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'*
राष्ट्रिय अध्यक्ष, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल
व्यक्ति का जन्म लेना और बगैर उद्देश लेकर मर जाना, यह व्यक्तित्व की पहचान नही हो सकती. वे आदमी समाज मे मरे जैसे ही है. *लोगों के अंतर्मन / दिल मे, जगह पाना ही व्यक्ति की सही पहचान है.* इसके लिए अच्छे व्यक्ति में सत्यनिष्ठा, ईमानदारी होना जरूरी है. धोका करना, मक्कारी, झुट बोलना आदी अवगुणों सें, हमे परे रहना है. ऐसे व्यक्तियों का अंतर्मन उन्हे कभी सोने नही देता. ना ही ऐसे लोक कभी सुखी होते है. फुलों के गुंता से स्वागत केवल औपचारिकता होती है. *व्यक्ति का अपना स्वयं का आदर्श होना जरुरी है. किसी दुसरों से, हमे "चारित्र प्रमाणपत्र" लेना जरूरी नही.* ना ही ऐसे बोलनेवाले लोग, किसी चारित्र शाला के अध्यापक होते है. बस, हमारा अपना मन कहे कि, तुम सही हो. इतना ही काफी है. हमे अपने व्यक्तित्व से समझौता नही करना है. यह विचार सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सीआरपीसी ॲडव्होकेट विंग / सीआरपीसी वुमन विंग /सीआरपीसी एम्प्लॉईज विंग / सीआरपीसी ट्रायबल विंग /सीआरपीसी वुमन क्लब के संस्थापक - राष्ट्रीय पेट्रान *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होने, उनके सी.आर.पी.सी. संघटन के पदाधिकारीयों द्वारा, उनके जन्म दिन पर नागपुर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही.
डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इनके जन्म दिन समारोह की अध्यक्षता नामवंत कवि - गायक *सुर्यभान शेंडे* ने की. प्रमुख अतिथी - डी.बी.ए. के माजी महासचिव तथा सेल के राष्ट्रिय सचिव *एड. एम.बी. पराते / एड. रवीप्रकाश वर्मा / शंकरराव ढेंगरे / प्रा. नितिन तागडे / इंजी. विजय बागडे / इंजी. शीलकुमार गोस्वामी / श्रीकांत तुपकर / एड. विष्णु पानतावणे / एड. हशु मेश्राम / प्राचार्य एस. आर. शेंडे (सचिव, मध्य प्रदेश) / इंजी. माधवी जांभुलकर* यह मान्यवर प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन *डॉ. मनिषा घोष* इन्होने तथा आभार *डॉ. भारती लांजेवार* इन्होने किया.
कार्यक्रम की सफलता के लिए - *डॉ. राजेश नंदेश्वर / विजय भैसारे / सरदार कर्नलसिंग दिगवा / दिलिप ओंकार वानखेडे / शिवनाथ नागदेवे / रवी पाटील / अमिता फुलेकर / साधना सोनारे / एड. दिपाली सुखदेवे / एड.राखी आहुजा / संध्या सोमकुवर / एड. आनंद मनोहर / एड. प्रदिप सोमकुवर / एड. सुचिता डोंगरे / वंदना जीवने / एड. दिपेश पराते / सुनिल शेंडे* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment