✒️ *मणिपुर हुयें बलात्कार प्रकरण के विरोध में, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा मा. राष्ट्रपती आदी का निवेदन २५ जुलै को विभागीय आयुक्त नागपुर इन्हे दिया गया ..!*
*सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल / सी. आर. पी. सी. वुमन विंग / सी. आर. पी. सी. ॲडव्होकेट विंग / सी. आर. पी. सी. ट्रायबल विंग / सी. आर. पी. सी. एम्लाईज विंग / सी. आर. पी. सी. वुमन क्लब* इनके संयुक्त तत्वाधान में, *"मणिपुर की बर्बर बलात्कार एवं खुन प्रकरण"* (जो दिल को झंजोर देनेवाली तथा निंदनीय घटना है) पर, भारत के राष्ट्रपती /प्रधानमन्त्री / मणिपुर के राज्यपाल - मुख्यमंत्री के नाम निवेदन मा. विभागीय आयुक्त नागपुर इनके मार्फत, *मंगलवार दिनांक २५ जुलै २०२३ को "विभागीय आयुक्त कार्यालय"* सिव्हिल लाईन्स, नागपुर में, सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके नेतृत्व में, सेल के *सुर्यभान शेंडे / शंकरराव ढेंगरे / एड. विष्णु पानतावणे / डा. प्रमोद चिंचखेडे / विजय भैसारे* आदी मान्यवरों के प्रमुख उपस्थिती में दिया गया. उस अवसर *एड. श्याम आंभोरे / डॉ. मनिषा घोष / डॉ. भारती लांजेवार / एड. कांचन वराडे / डॉ. राजेश नंदेश्वर / रेशमा सहारे / सुदर्शन गजघाटे / एड. अस्मिता तिडके / एड. विजया बागडे / एड. नेहा पी. सोनटक्के / चंद्रकांत पानतावणे / संध्या सोमकुवर / सरीता कराडे / अंजली झालपुरे* आदी सीआरपीसी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment