Monday, 2 April 2018

SC / ST Atrocities Act 1989 Save agitation Daily News Paper Cutting.

🐾 *भारत बंद : अनुसुचित जाती प्रतिबंधक कानुन की रक्षा  हेतु सिव्हिल राईट्स दै. लोकमत एवं हितवाद की न्युज.. !*

      सिव्हील राईट्स प्रोटेक्शन सेल (C.R.P.C.) की नागपुर जिला एवं नागपुर शहर शाखा की ओर सें, *"अनुसुचित जाती / जमाती प्रतिबंधक कानुन"* को मा. सर्वोच्च न्यायालय ने पुरी तरह कमजोर किया है, अत: उस कानुन की रक्षा हेतु *'दिनांक २ अप्रेल २०१८ को भारत बंद"* का आवाहन किया गया था, उस को  सिव्हील राईट्स ने समर्थन देकर, नागपुर के निवासी जिलाधिकारी को राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इनके नेतृत्व में निवेदन दिया गया. उस अवसर पर प्रतिनिधी मंडल मे सेल के नेता प्रा. सुखदेव चिंचखेडे, डॉ. मनिषा घोष, डॉ. भारती लांजेवार आदी मान्यवर उपस्थित थे. वे न्युज दिनांक ३ अप्रेल २०१८ के अखबार दै. लोकमत एवं हितवाद मे प्रकाशित हुयी है.





No comments:

Post a Comment