🌹 *भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर जयंती का इंकम टँक्स कॉलोनी, वाडी, नागपुर मे आयोजन...!*
बोधिसत्व सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंडल की ओर से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इन की १२७ वी जयंती का, १४ अप्रेल २०१८ को प्रात: ११.०० बजे नँशनल इंकम टँक्स सोसायटी, साई नगर, वाडी, नागपुर में आयोजन गया है. उस अवसर पर वेस्ट बंगाल के *भदंत एम. मेघंकरा थेरो* प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे.
जागतिक बौद्ध परिषद के अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* एवं *डॉ. हर्षवर्धन कांबले* इस अवसर पर "प्रमुख वक्ता" के रूप मे उदबोधन करेंगे. अत: जादा से जादा संख्या मे उपस्थित रहने की अपिल आयोजक आयु. सनी मुन, अभिलाष नितनवरे, सतिश ब्राम्हणे तथा समस्त मित्र वर्ग ने की है.
बोधिसत्व सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंडल की ओर से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इन की १२७ वी जयंती का, १४ अप्रेल २०१८ को प्रात: ११.०० बजे नँशनल इंकम टँक्स सोसायटी, साई नगर, वाडी, नागपुर में आयोजन गया है. उस अवसर पर वेस्ट बंगाल के *भदंत एम. मेघंकरा थेरो* प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे.
जागतिक बौद्ध परिषद के अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* एवं *डॉ. हर्षवर्धन कांबले* इस अवसर पर "प्रमुख वक्ता" के रूप मे उदबोधन करेंगे. अत: जादा से जादा संख्या मे उपस्थित रहने की अपिल आयोजक आयु. सनी मुन, अभिलाष नितनवरे, सतिश ब्राम्हणे तथा समस्त मित्र वर्ग ने की है.
No comments:
Post a Comment