Thursday, 12 April 2018

Dr. Ambedkar's Birth Anniversary at Income Tax Colony, Wadi, Nagpur

🌹 *भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर जयंती का इंकम टँक्स कॉलोनी, वाडी, नागपुर मे आयोजन...!*

       बोधिसत्व सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंडल की ओर से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इन की १२७ वी जयंती का, १४ अप्रेल २०१८ को प्रात: ११.०० बजे  नँशनल इंकम टँक्स सोसायटी, साई नगर, वाडी, नागपुर में आयोजन गया है. उस अवसर पर वेस्ट बंगाल के *भदंत एम. मेघंकरा थेरो* प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे.
        जागतिक बौद्ध परिषद के अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* एवं *डॉ. हर्षवर्धन कांबले* इस अवसर पर "प्रमुख वक्ता" के रूप मे उदबोधन करेंगे. अत: जादा से जादा संख्या मे उपस्थित रहने की अपिल आयोजक आयु. सनी मुन, अभिलाष नितनवरे, सतिश ब्राम्हणे तथा समस्त मित्र वर्ग ने की है.


No comments:

Post a Comment