Monday, 2 April 2018

Bharat (India) Bhand for SC / ST Atrocities Act Save... Dr. Milind Jiwane 'Shakya'

🐾 *भारत बंद : अनुसुचित जाती प्रतिबंधक कानुन की रक्षा  हेतु सिव्हिल राईट्स ने जिल्हाधिकारी को निवेदन दिया... !*

      सिव्हील राईट्स प्रोटेक्शन सेल (C.R.P.C.) की नागपुर जिला एवं नागपुर शहर शाखा की ओर सें, *"अनुसुचित जाती / जमाती प्रतिबंधक कानुन"* को मा. सर्वोच्च न्यायालय ने पुरी तरह कमजोर किया है, अत: उस कानुन की रक्षा हेतु *'दिनांक २ अप्रेल २०१८ को भारत बंद"* का आवाहन किया गया था, उस को  सिव्हील राईट्स ने समर्थन देकर, नागपुर के निवासी जिलाधिकारी को राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इनके नेतृत्व में निवेदन दिया गया. उस अवसर पर प्रतिनिधी मंडल मे सेल के नेता प्रा. सुखदेव चिंचखेडे, डॉ. मनिषा घोष, डॉ. भारती लांजेवार आदी मान्यवर उपस्थित थे.




No comments:

Post a Comment