Tuesday, 3 April 2018

CRPC filled complaint under SC / ST Atrocities Act against Two guilty Supreme Court Judges... Dr. Milind Jiwane 'Shakya'

🐾 *अनुसुचित जाती प्रतिबंधक कानुन की अवहेलना करने के कारण सर्वोच्च न्यायालय जज के विरूध्द सिव्हिल राईट्स ने अट्रोसिटी अँक्ट की शिकायत दर्ज.. !*

      सिव्हील राईट्स प्रोटेक्शन सेल (C.R.P.C.) की नागपुर जिला एवं नागपुर शहर शाखा की ओर सें, *"अनुसुचित जाती / जमाती प्रतिबंधक कानुन"* को मा. सर्वोच्च न्यायालय ने पुरी तरह कमजोर करने के कारण, उस कानुन की रक्षा हेतु *'दिनांक २ अप्रेल २०१८ को भारत बंद"* का आवाहन किया गया था, उस को सिव्हील राईट्स ने समर्थन देकर, नागपुर के निवासी जिलाधिकारी को, राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इनके नेतृत्व में निवेदन दिया गया. *"वही पोलीस आयुक्त, नागपुर के ऑफीस में अनुसुचित जाती / जनजाती कानुन की धारा अंतर्गत, सर्वोच्च न्यायालय के उन दो दोषी न्यायाधीश के विरोध में शिकायत दर्ज की गयी...!"* उस अवसर पर प्रतिनिधी मंडल मे सेल के नेता प्रा. सुखदेव चिंचखेडे, डॉ. मनिषा घोष, डॉ. भारती लांजेवार आदी मान्यवर उपस्थित थे.


No comments:

Post a Comment