Saturday, 3 March 2018

Samrat Ashok Birth Day should be celebrated at National Level and declare national holiday.

😊🔹 *सम्राट अशोक जयंती २४ मार्च को राष्ट्रिय  स्तर पर मनाने एवं राष्ट्रिय छुट्टी घोषित करने हेतु मा. जिल्हाधिकारी नागपुर इन्हे ५ मार्च को निवेदन दिया जाएगा!*

      "सिव्हील राईट्स प्रोटेक्शन सेल" की ओर से भारत का महान सम्राट अशोक जयंती २४ मार्च को राष्ट्रिय स्तर के तौर पर धुमधान से मनाने हेतु एवं उस दिन राष्ट्रिय छुट्टी घोषित करने हेतु मा. राष्ट्रपती, मा. उपराष्ट्रपती, मा. प्रधानमंत्री, महाराष्ट्र के मा. मुख्यमंत्री इनके नाम का निवेदन नागपुर के जिल्हाधिकारी को *दिनांक ५ मार्च २०१८ को दोपहर १.०० बजे, सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'*  इनके नेतृत्व मे दिया जाऐगा. सम्राट अशोक की धरोहर यह भारत की राजमुद्रा एवं भारत की पहचान है. उस अवसर राष्ट्रिय पदाधिकारी सुर्यभान शेंडे, दिपाली शंभरकर, यशवंत गायकवाड आदी मान्यवर उपस्थित रहेंगे. अत: सी.आर.पी.सी. के नागपुर जिला एवं नागपुर शहर के समस्त पदाधिकारी वर्ग एवं मित्रवर्ग उपस्थित रहे....!

* इंजी. गौतम हेंदरे, नागपुर जिला अध्यक्ष
* डॉ. प्रमोद चिंचखेडे, नागपुर शहर अध्यक्ष
* ललित कांबले, नागपुर जिला महासचिव
* नरेश डोंगरे, नागी शहर महासचिव

No comments:

Post a Comment