Wednesday, 21 March 2018

Registration of "The Buddhist Society of India" may be cancelled in future..! By. Dr. Milind Jiwane 'Shakya'

⛩ *भारतीय बौध्द महासभा का पंजिकरण भविष्य मे खतरे में....?*
        *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य', नागपुर*
         राष्ट्रिय अध्यक्ष,
         सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल
         मो.न. ९३७०९८४२३८, ९२२५२२६९२२

       हमारी बुध्दीस्ट - आंबेडकरी मिडिया ने "दि बुध्दीस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया" के स्वयं घोषित अध्यक्ष आयु. राजरत्न आंबेडकर तथा चंद्रबोधी पाटील इन्हे उपरोक्त पद का मा. धर्मादाय आयुक्त द्वारा मंजुर वह "चेंज रिपोर्ट का आदेश" माँगना चाहिये....! कोई भी चेंज रिपोर्ट यह मा. धर्मादाय आयुक्त कार्यालय मे देना, इस का अर्थ वह रिपार्ट ग्राह्य, उचित या सही है... ऐसा कदापी नही है ! आज तक वहा सादर किये गये, सभी चेंज रिपोर्ट यह विवादास्पद है. वही बात स्वयं घोषित अध्यक्ष आयु. मिराताई आंबेडकर के लिए भी लागु है...! उसका तो, इस संघटन से कोई संबध ही नही रहा. वही *"इन स्वयं घोषित अध्यक्षों के इन विवादों के कारण, 'भारतीय बौध्द महासभा' का मुल पंजीकरण रद्द होने की पुर्णत: बडी संभावना है...!"* जैसे की हमारी वह मुल रूपी "रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया" की गत हुयी है. अगर इन अ-वैध (?) नेता लोग आपसी समझौता करते हुये, भारतीय बौध्द महासभा का विषय सन्मानपुर्वक एक जगह नही लायेंगे, उस संघटन का भविष्य अंधकारमय है. इस लिए तो हमे, उन लोगों को सही जगह दिशा - दिखाना होगा...!
* * * * * * * * * * * * * * * * * *ःः

No comments:

Post a Comment