Monday, 5 March 2018

Representation given to Collector Nagpur regarding celebration of Samrat Ashok Birth Day at National Level.

😊🔹 *सम्राट अशोक जयंती २४ मार्च को राष्ट्रिय  स्तर पर मनाने एवं राष्ट्रिय छुट्टी घोषित करने हेतु, मा. जिल्हाधिकारी को निवेदन देने ५ मार्च २०१८ को दोपहर २.०० बजे सिव्हिल राईट्स का शिष्टमंडल मिला... !*

      "सिव्हील राईट्स प्रोटेक्शन सेल" की ओर से भारत का महान सम्राट अशोक जयंती २४ मार्च को राष्ट्रिय स्तर के तौर पर धुमधान से मनाने हेतु एवं उस दिन राष्ट्रिय छुट्टी घोषित करने हेतु मा. राष्ट्रपती, मा. उपराष्ट्रपती, मा. प्रधानमंत्री, महाराष्ट्र के मा. मुख्यमंत्री इनके नाम का निवेदन नागपुर के जिल्हाधिकारी को देने हेतु, *दिनांक ५ मार्च २०१८ को दोपहर २.०० बजे, सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके नेतृत्व मे एक शिष्टमंडल मिला. उस शिष्टमंडल मे एँड. वसंत उमरे,  राष्ट्रिय पदाधिकारी  यशवंत गायकवाड, सेल के वरिष्ठ प्रा. सुखदेव चिंचखेडे, इंजी. गौतम हेंदरे, डॉ. प्रमोद चिंचखेडे, डॉ. मनिषा घोष, डॉ. भारती लांजेवार, चंदा भानुसे, नरेश डोंगरे, विरेंद्र कर्दम, ब्रिजेश वानखेडे, गोपाल यादव, सुदर्शन गोडघाटे आदी मान्यवर उपस्थित थे. शिष्टमंडल ने जिल्हाधिकारी को सम्राट अशोक का महान योगदान एवं सरकार मे स्विकार गयी अशोक की राजमुद्रा, अशोक चक्र आदी के ओर उनका ज्ञान केंद्रित किया गया. जिल्हाधिकारी ने हमारी भावनाओं को संबधित मान्यवरों को भेजने की बातें कही...!

* इंजी. गौतम हेंदरे, नागपुर जिला अध्यक्ष
* डॉ. प्रमोद चिंचखेडे, नागपुर शहर अध्यक्ष




No comments:

Post a Comment