Thursday, 1 March 2018

CRPC Team visited Amaravati, Ghantashala in Andhra Pradesh under leadership of Dr. Milind Jiwane 'Shakya'.

🌹 *विश्व शांती अमरावती बौध्द महोत्सव, विजयवाडा, आंध्र प्रदेश: सम्राट अशोक कालीन धरोहर को भेंट...!*
    आंध्र प्रदेश के टुरिझम मिनिस्ट्री ने विजयवाडा मे "विश्व शांंती अमरावती बौद्ध महोत्सव का आयोजन ३ - ४ - ५ फरवरी २०१८ को किया गया. सम्राट अशोक द्वारा बनाये गये प्राचीन बौध्द धरोहर अमरावती, घंटशाला को उपस्थित सभी मान्यवरों को प्रवास कराया गया. पुरे शहर मे महोत्सव के होर्डिंग्ज, बँनर से आंध्र प्रदेश यह बौध्दमय दिख रहा है..! नागपुर से सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इनके मार्गदर्शन में एक दल उस महोत्सव मे उपस्थित है.



















No comments:

Post a Comment