🌹🌹 *चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती सिव्हिल राईट्स द्वारा २४ मार्च को संपन्न... !*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल की ओर से *२४ मार्च २०१८ को दोपहर १.०० बजे,* अखंड भारत के सम्राट चक्रवर्ती अशोक की जयंती सेल के नवा नकाशा, नागपुर मुख्यालय मे *सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी अध्यक्षता मे एवं *इंजी. डी. बी. अंबादे* इनकी प्रमुख उपस्थिती मे संपन्न हुयी. इस अवसर पर *कविवर्य सुर्यभान शेंडे, अधिर बागडे, प्रा. सुखदेव चिंचखेडे, डॉ. प्रमोद चिंचखेडे* यह सेल के पदाधिकारी विशेष अतिथी उपस्थित थे. महत्वपुर्ण विषय यह कि, हमारे राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य', इन्होने दस वर्ष पुर्व ही पहली बार भारत में सम्राट अशोक की जयंती हमारे ऑफिस में मनाई थी...! कार्यक्रम की इस सफलता के लिए डॉ. मनिषा घोष, डॉ. भारती लांजेवार, चंदा भानुसे, हिना लांजेवार, ब्रिजेश वानखेडे, गोपाल यादव, प्रविण देवले, डॉ. राजेश नंदेश्वर आदीयों ने प्रयास किया.
* इंजी. गौतम हेंदरे, नागपुर जिला अध्यक्ष
* डॉ. प्रमोद चिंचखेडे, नागपुर शहर अध्यक्ष
No comments:
Post a Comment