Monday, 19 March 2018

Representation for Constitution of India' name, Constituent Assembly, Chakravarti Samrat Ashok's Birth Anniversary, Bhagwan Buddha Pali University...

✍ *सिव्हील राईट्स का एक प्रतिनिधी मंडल दिनांक २१ मार्च २०१८ को सुबह ११.०० बजे मा. जिल्हाधिकारी, नागपुर को मिलेगा !*

     सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (C.R.P.C.) का एक प्रतिनिधी मंडल सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इनके नेतृत्व मे,  दिनांक २१ मार्च २०१८ को सुबह ११.०० बजे विभिन्न माँगो के लेकर मिलने जा रहा है. और मा. भारत के राष्ट्रपती, प्रधानमंत्री, महाराष्ट्र के राज्यपाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री इनके नाम का निवेदन उनको देगा. उस प्रतिनिधी मंडल मे सुर्यभान शेंडे, यशवंत गायकवाड, दिपाली शंभरकर, प्रा. सुखदेव चिंचखेडे आदी सेल के वरिष्ठ मान्यवर उपस्थित रहेंगे. अत: और जो भी पदाधिकारी / सदस्य उस प्रतिनिधी मंडल मे सम्मिलीत होना चाहते है, वे उपरोत समय मा. जिल्हाधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहे...!
* *महत्वपुर्ण माँंगे ...*
१. अपने देश का संविधानिक नाम भारत अर्थात इंडिया इस का जो भी 'हिंदुस्तान' कहकर अपमान करेगा, उन कलंकित व्यक्ती को 'देशद्रोही' घोषित करने का बील संसद मे पारित करे.
२. "भारत का संविधान" पारित संविधान सभा मे 'ऑफिसर वाईन क्लँब' है, जो संविधान सभा का अपमान है. अत: वह वास्तु "हेरिटेज" घोषित कर, उस जगह पर *"डॉ. आंबेडकर आंतरराष्ट्रिय संविधान अकादमी एवं संशोधन केंद्र"* का निर्माण हो.
३. चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती यह दिन "राष्ट्रिय दिन" घोषित कर, उस दिन सरकारी छुट्टी घोषित करे.
४. महाराष्ट्र शासन एवं अन्य शासन द्वारा इमरजंसी मे जो लोग जेल गये थे, उन्हे "स्वातंत्र सैनिक" का दर्जा एवं शासन सुविधाएँ दी गई. उसी तर्ज पर डॉ. आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ नामांतरण आंदोलन मे जो शहिद हुये, जो लोग जेल गये उन्हे तथा जिन मान्यवरों को सरकार का "डॉ. आंबेडकर पुरस्कार" प्राप्त हुआ है, उन मान्यवरों को भी "स्वातंत्र्य सैनिक" का वह दर्जा एवं सुविधाएँ घोषित हो.
५. भारत मे "भगवान बुध्द पाली केंद्रिय विद्यापिठ" की स्थापना हो. तथा पाली यह विषय केंद्रिय लोक सेवा आयोग की परिक्षा मे सम्मिलीत कर, पाली को अभिमत भाषा का दर्जा घोषित करे ... आदी...!

* इंजी. गौतम हेंदरे, नागपुर जिला अध्यक्ष
* डॉ. प्रमोद चिंचखेडे, नागपुर शहर अध्यक्ष
* नरेश डोंगरे, महासचिव, नागपुर शहर
* ललित कांबले, महासचिव, नागपुर जिला

No comments:

Post a Comment