Thursday, 23 May 2024

 💐 *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल की ओर से बुध्द जयंती समारोह २३ मई को संपन्न.*


     *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल* तथा हमारी डॉटर संघटन - सीआरपीसी एडव्होकेट विंग / सीआरपीसी वुमन विंग / सीआरपीसी एम्प्लॉइज विंग / सीआरपीसी ट्रेड्स एंड कॉमर्स विंग / सीआरपीसी ट्रायबल विंग / सीआरपीसी वुमन क्लब की ओर से, *बुद्ध जयंती समारोह* का आयोजन संयुक्त रुप से, *गुरुवार दिनांक २३ मई २०२४ को, दोपहर ३.३० बजे - नागपुर मुख्यालय* में किया गया. सदर कार्यक्रम में सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष - *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य' सर* इन्होने अध्यक्षता की. प्रमुख अतिथी - *इंजी. विजय बागडे / इंजी. गौतम हेंदरे / अधिर बागडे / रवी पाटील / निकेश उके / इंजी.‌ माधवी जांभुलकर/  नंदकिशोर पाटील* ये मान्यवर प्रमुख अतिथी थे. उस अवसर पर *धर्मेद्र सिंग / करुणा रामटेके / वंदना जीवने / डॉ. राजेश नंदेश्वर / दिगांबर डोंगरे/ इंजी. मिलिंद मस्के* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment