Monday, 20 November 2023

 ➿ *आईआईटी - जेईई / एनईईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता का अध्ययन अजातशत्रु - इंजी। अनिल सिंगा रंगा...!*

  *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य',*नागपुर 17

राष्ट्रीय अध्यक्ष, सिव्हिल राइट्स रिवोल्यूशनल सेल (सी. आर.पी.सी.)

मो. न. 937098438, 9225226922


       *"आईआईटी कोचिंग परीक्षा"* का जब भी ज़िक्र होता है, तब बिहार स्थित *"सुपर 30"* के महानायक - *आनंदकुमार* का नाम, पूरे भारत भर से, हमारे सामने आ ही जाता है। प्रतिकुल परीक्षा में भी, आयोजित *"आईआईटी प्रवेश परीक्षा"* में, हर साल केवल 30 ही छात्रों को, तयार करने से आनंदकुमार को, *"सुपर 30"* हीरो के नाम से शामिल किया जाता है। उनके कोंचिंग सेंटर में प्रवेश पाना, सहज भी नहीं है। उसी प्रकार राजस्थान का *"कोटा"* शहर, आईआईटी का हब माना जाता है। कुछ साल पहले इसी क्षेत्र में एक नाम जोड़ा गया था। 32 साल युवा - कामगार पुत्र - अम्बेडकर विचार - *इंजी. अनिल सिंगा रंगा। महत्वपूर्ण पूर्ण बात यह है कि, लडके-लड़कियों के रहने के लिए, उन्होंने दो उद्देश्यों की भी व्यवस्था की है। अनिल सिंह स्वयं भी उन सभी छात्रों के साथ, क्वेश्चन में ही रहते हैं। अभी हम अनिल सिंह के बारे में और भी चर्चा करेंगे।

     अनिल सिंह रंगा, भागर (हरियाणा) के नवोदय विद्यालय के छात्र रह रहे हैं। राय *"आईआईटी मुंबई से बी.टेक, एम.टेक पदवी"* प्राप्त की है। हम सभी जानते हैं कि, आईआईटी से निकले स्नातक छात्रों को, डेड/दो लाख रुपये महीने की नोकरी, सहजता से ही मिल जाती है। लेकिन अनिल सिंह रंगा ने इन ऐश - आरामदायक जिंदगी से हटकर, छात्रों को *"आईआईटी - जेईई / एनईईटी प्रवेश परीक्षा"* में, सफलता का मार्ग प्रशस्त किया। अनिल सिंह ने कुछ गरीब छात्रों को, मुफ़्त में कोचिंग कोचिंग, फ़ायर *इंजीनियरिंग / मेडिकल* की परीक्षा पास दी है। यूपीआई पैरा संस्था में, केवल आईआईटी जेईई प्रवेश परीक्षा की तैयारी की जाती है। लेकिन अनिल सिंगा रंगा ने इसके साथ ही NEET प्रवेश परीक्षा की भी व्यवस्था की है। और इन चार प्राचीन मे, अनिल सिंह रंगा के सभी *भारत भर में, 70 विद्यार्थियों* ने बड़ी सफलता पाई है। जो काबिल ए टैरिफ कार्य है.

     *अनिल सिंग रंगा* ने, गरीबी करीब से देखिये। काल्पनिक कामगार कार्य करते थे. आज का प्यार आपके बच्चे पर गर्व है। अनिल सिंह रंगा का कार्य देखकर, मुझे उत्तर प्रदेश (धनसारी) से नागपुर स्थायी हुये, *डॉ. मुंसीलाल गौतम* (आईएएस सेवानिवृत्त) इन की याद ताजा हो गई। गौतम जी ने गोरेवाड़ा नागपुर में, *"पी. एन. राजभोज आय. ए. एस. कोचिंग इंस्टिट्यूट"* (रेसिडेंस) कई साल पहले शुरू कीया। उनके संस्थान से कुछ छात्र आईएएस नामांकित हैं, कुछ छात्र तो आईआरएस नामांकित हैं, कुछ छात्र तो उपजिला अधिकारी भी बने हैं। *डॉ. हर्षदीप कांबले* (आईएएस) इसी संस्थान के छात्र रह रहे हैं। और डॉ. कांबले जी अपना सामाजिक-धार्मिक धर्म अच्छे तरह से निभा रहे हैं। *मेरे स्वयं के, कृपया. मुंसीलाल गौतम साहब के साथ, अच्छे पारिवारिक संबंध हैं।* सहयोगी मुंसीलाल गौतम जी के संस्थान में, मुझे *"मुख्य अतिथी"* के अनुसार, जाने का अवसर भी आया है। इसके अलावा कई बार मैं उनके संस्थान में गया। *गौतम जी एक महान अम्बेडकर लेखक और चिंतक हैं।* मेरे सभी अम्बेडकर मंत्रियों का खुला आवाहन है कि, *आप डॉ. मुंसीलाल गौतम और इंजी. अनिल सिंह रंगा* इन्होनें खड़े हो जाओ, इस मिशन कार्य के लिए, अपना सामाजिक योगदान दे। *अनिल सिंह* अपने सामाजिक दायित्व के पात्र के लिए, *सिविल राइट्स जर्नलिज्म सेल (सी. आर.पी.सी.)"* इस संघटन के, वे हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष हैं। जो कोई भी छात्र है *अनिल सिंह रंगा* के संस्थान में प्रवेश लेना चाहता है, वे छात्र इस पत्ते पर संपर्क कर सकते हैं।

*एपिरॉन कैरियर इंस्टिट्यूट,* 60, हेट राम पार्क कॉलोनी, नीलकंठ कॉम्प्लेक्स के पास, कम्प स्क्वायर, ह्यूरेना (हरियाणा)

ईमेल: info@acihisar.com 


--------------------------------------

नागपुर, दिनांक 20 नवंबर 203

(अंबेडकरी चिंतक को खुला आवाहन है कि, इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए, इस पोस्ट को शेयर करें।)

No comments:

Post a Comment