Friday, 17 November 2023

Er. Anil Singh Ranga posted state President of VRPC Hariyana

 🤝 *इंजी. अनिल सिंग (रंगा) इनकी सिव्हिल राईट्स  प्रोटेक्शन सेल (सी. आर. पी. सी. हरियाना) प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ती.*


      सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (सी. आर. पी. सी.) के *हरियाना* प्रदेश इकाई के "प्रदेश ‌ अध्यक्ष" पद पर *इंजी. अनिल सिंग (रंगा)*  इनकी नियुक्ति तथा "विदर्भ सचिव" पद पर *एड.‌ विश्वजित एस.‌ वानखेडे* इनकी नियुक्ति  सी. आर‌. पी. सी. के राष्ट्रिय सचिव आयु. *एन. पी. जाधव* (माजी उप - जिल्हाधिकारी) / *एड.‌ मनोज साबळे* (माजी जनरल सेक्रेटरी, डी.बी.ए. नागपुर) तथा *सुर्यभान शेंडे* (नामांकित कवि - गीतकार) इन्होने की है. सदर नियुक्ती की सुचना सीआरपीसी के राष्ट्रिय अध्यक्ष तथा सीआरपीसी वुमन विंग / सीआरपीसी एम्प्लॉईज विंग / सीआरपीसी ट्रायबल विंग / सीआरपीसी वुमन क्लब के संस्थापक - राष्ट्रिय पेट्रान *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्हे भेज दी है. रंगा जी के नियुक्ती पर, सी.आर.पी.सी. के समस्त पदाधिकारी वर्ग ने रंगा जी का अभिनंदन किया है. *रंगा जी ने आय. आय. टी.‌ मुंबई से, बी. टेक, एम. टेक किया है. उन्हे अच्छे पगार की नोकरी मिल सकती है / थी.* परंतु उन्होने हरियाना में JEE / NEET की कोचिंग देकर, अपने बच्चें को डाॅक्टर / इंजीनीअर बनाने का केवल संकल्प किया है. उनके कोचिंग सेंटर के बहुत से छात्रों ने, डाक्टर / इंजीनीअरींग क्षेत्र में, बडी सफलता पायी है. रंगा जी के बारे / उनके सेंटर के बारे में, जल्द ही जानकारी उपलब्ध करायी जाएंगी.

No comments:

Post a Comment