📖 *प्रभाकर दुपारे द्वारा लिखित धम्म पुस्तक का विमोचन २६ मार्च को...!*
नामांकित आंबेडकरी - बौध्द लेखक / नाटककार / दिग्दर्शक / पत्रकार *प्रभाकर दुपारे* लिखित *"थायलंड मे बुध्द धम्म"* इस पुस्तक का विमोचन, रविवार दिनांक २६ मार्च २०२३ को दोपहर २.०० बजे सीआरपीसी क्लब हाऊस, नवा नकाशा, स्वस्तिक स्कुल के पास यहां आयोजित है. सदर पुस्तक का विमोचन नामांकित बौध्द / आंबेडकरी लेखक - कवि - धम्मचिंतक *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके हाथों होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता नामांकित शिक्षण संस्था संचालक *डॉ. सच्चिदानंद फुलेकर* करेंगे. तथा *प्रा. नितिन तागडे / शंकरराव ढेंगरे / आनंद सहारे* यह मान्यवर प्रमुख अतिथी रहेंगे. अत: आप सभी निमंत्रित है. यह आवाहन *सुर्यभान शेंडे / इंजी. शीलकुमार गोस्वामी / इंजी. विजय बागडे / इंजी. श्रीकांत तुपकर / प्रा. डॉ. वर्षा चहांदे / डॉ. मनिषा घोष / डॉ. भारती लांजेवार / इंजी. माधवी जांभुलकर / इंजी. कल्याणी इंदुरकर / रेशमा शेलारे / एड. विष्णु पानतावणे / डॉ. राजेश नंदेश्वर / विजय भैसारे / सरदार कर्नलसिंग दिगवा / रवी पाटील / मिलिन्द गाडेकर / एड. सागर गणवीर / अंतिम दुपारे* आदी मित्र साथी तथा *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल* द्वारा किया गया है.
No comments:
Post a Comment