🚑 *डॉ. सुमेध सुधिर वाळके इनके फिजिओथेरपी सेंटर का नागपुर में उदघाटन संपन्न...!*
हमारे अच्छे मित्र *सुधिर वाळके* (माजी उप मुख्याधिकारी जि.प.) इनके सुपुत्र *डॉ. सुमेध वाळके* इनके फिजिओथेरपी सेंटर का उदघाटन गिट्टीखदान चौक, नागपुर में, आरेंज सिटी हास्पिटल के संचालक *डॉ. रविशेखर धकाते* इनके हाथों तथा सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ. उस अवसर पर हमारे मित्र साथी *सुधिर शंभरकर (माजी विभागीय उपायुक्त) / मिलिन्द बनसोड (माजी अतिरिक्त जिलाधिकारी) / इंजी. सच्चिदानंद दारुंडे (माजी प्राचार्य) / धर्मेश फुसाटे (माजी तहसिलदार) / आनंद सहारे (माजी संचालक, डिफेंस) / शंकरराव ढेंगरे (माजी प्रशासकिय अधिकारी)* आदी मान्यवर उपस्थित थे. *सुधिर वाळके* इन्होने सभी मान्यवरों का स्वागत किया. सदर फिजिओथेरपी सेंटर का लाभ, सभी जनता ने करने की अपिल है.
No comments:
Post a Comment