✍️ *यहां आंबेडकर मिशन का...!*
*डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* नागपुर
मो.न. ९३७०९८४१३८
यहां विश्वास पाना कम, खोना ही जादा है
वही ईमान बहुत कम, धोकादारी जादा है
अपना वफादार कौन, प्रश्नों पर प्रश्न उठे है
यहां आंबेडकर मिशन का, हे वाली नही है...
यहां सच्चे वादों की, बडी बरसात होती है
बस अगले ही मौसम में, सब उजाड देती है
हवा का रुख बदले, युं ही आदमी बदलते है
यहां मन का ज़मिर, खरिदा- बेचां जाता है...
संभालो अपने आप को, मिज़ाज जादा है
यें बड़ा मिठापण भी, जहर दिखाई देता है
कडु निम की मात्रा, अब वो बहुत जरुरी है
हे रोग निवारण का, वही तो सही पाला है...
* * * * * * * * * * * * * * * *
No comments:
Post a Comment