🎼 *मशहुर सिनेमा बासुरी वादक तेजाब वानखेडे का सी.आर.पी.सी. प्रमुख डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' के सामने बासुरी वादन....!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होने गुरूवार दिनांक २३ जुन को अपने मित्र *एड. एम. बी. पराते* इनके साथ भंडारा इस शहर को विजिट किया. उस अवसर पर उनके मित्र मशहुर सिनेमा बासुरी वादक *तेजाब वानखेडे* इन्होने उन्हे अपने कार्यालय में निमंत्रण दिया. उस अवसर पर आयु. वानखेडे इन्होने डाॅ. जीवने इनके सामने बासुरी वादन किया. उनके बासुरी वादन पर, डॉ. जीवने इन्होने वानखेडे की तारिफ की. आयु. वानखेडे इन्होने भारत के तत्कालिन राष्ट्रपती *शंकर दयाल शर्मा* इनके सामने भी बासुरी वादन किया. तथा ग्यान सम्राज्ञी *लता मंगेशकर* इनके द्वारा आयोजित "मोगरा फुलला" इस मराठी कार्यक्रम मे भी बासुरी वादन किया. उन्होने *"प्यार एक पहेली"* इस मुव्ही मे भी बासुरी वादन किया. वानखेडे के बासुरी वादन उनके गुरु *पंडित रमाकांत शास्त्री / पंडित मल्लतलाव कुलकर्णी* मुंबई इनसे वह शिक्षा आर्जित की. वानखेडे का जन्म यवतमाल जिले के साखरा (घाटंजी) में हुआ. उन्हे विदेश से भी बासुरी वादन का निमंत्रण मिला. लेकिन व्यक्तिगत कारणवश वे जा नही सके. वानखेडे जी यह बासुरी वादन का प्रशिक्षण देना चाहते है. जो भी इच्छुक व्यक्ती है, वे उनसे संपर्क कर सकते है. उनका मोबाईल नंबर है - 7767933996
No comments:
Post a Comment