🌳 *जागतिक पर्यावरण दिन डॉ. बी.आर. आंबेडकर कॉलेज नारा रोड नागपुर में संपन्न....!*
(उस अवसर पर डॉ. संच्चिदानंद फुलेकर / विद्या फुलेकर इनके शादी का सालगिरह पर सत्कार )
उत्तर नागपुर के नारा क्षेत्र में स्थित *"डॉ. बी. आर. आंबेडकर लॉ कॉलेज"* जागतिक पर्यावरण दिन के उपलक्ष में *"जागतिक पर्यावरण दिन ऑन लाईन / ऑफ लाईन चर्चासत्र"* का आयोजन दिनांक ५ जुन २०२२ को दोपहर १.०० बजे किया गया. उस अवसर पर भारत के विभिन्न मान्यवरों ने, अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. सहभागी मान्यवर *मा. दुबे* (माजी कुलगुरु, गांधी विद्यापीठ, गुजरात) / *मा. गणपती यादव* (माजी कुलगुरु एवं वैज्ञानिक, गुजरात) / *आर. आर. प्रसाद* (प्रिंसिपल इंकम टैक्स कमिशनर) / *डॉ. फुलझेले* (माजी संचालक, इग्नु नयी दिल्ली) / *प्रा. डॉ. मधुसुदन फुलेकर* ( वरिष्ठ वैज्ञानिक) / *डॉ. एस. बी. जाधव* (प्राचार्य मुंबई ) / *डॉ. सच्चिदानंद फुलेकर* (कॉलेज प्रमुख) / *डॉ. कमलेश शेंडे* (अतिरिक्त आयुक्त, फुड एंड ड्रग) / *डॉ. प्रभाकर* (नयी दिल्ली) / *बळवंत डोंगरे* (माजी आयुक्त, एम.एस.ई.बी.) / *डॉ. फुलझेले* (कृषी अधिकारी) / *डॉ. मडके* (रजीस्ट्रार) / *डॉ. मिलिन्द जीवने* (राष्ट्रिय अध्यक्ष, सीआरपीसी) / *डॉ. अनिल हिरेखन* (डेप्युटी रजिस्ट्रार, नागपुर विद्यापीठ) / *प्रभाकर दुपारे* (पत्रकार) / *शंकरराव ढेंगरे* (भारतीय बौध्द महासभा) आदी मान्यवरो ने पर्यावरण पर, अपने विचार व्यक्त किये.
उस अवसर पर डॉ. बी.आर.आंबेडकर लॉ कॉलेज के सर्वेसर्वा *डॉ. सच्चिदानंद फुलेकर / प्रा. विद्या फुलेकर* इनके शादी का सालगिरह भी था. अत: उस अवसर पर उनका बुके / फुलगुच्छ देकर सत्कार किया गया. उस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र के मान्यवर / महाविद्यालय स्टाफ और बहोत सारे हितचिंतक उपस्थित थे. उन सभी में फुलेकर दाम्पत्ती का सत्कार किया.
No comments:
Post a Comment