Tuesday, 14 June 2022

 *डाॅ. आंबेडकर आंतरराष्ट्रिय स्मारक (इंदु मिल के जगह पर) मुंबई* (दादर) के कर्णधार *चंद्रकांत भंडारे* इन्होने, आज दिनांक १४ जुन २०२३ को सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनसे मुलाखत कर, मुंबई मे बननेवाले डॉ. आंबेडकर स्मारक तथा बीपीटी चाल के आंदोलन संबध में चर्चा की. उस अवसर पर सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. जीवने जी ने उन्हे संघटन की स्मारिका भेट दी.

No comments:

Post a Comment