Friday, 5 April 2024

 ▪️ *सीआरपीसी के प्रा. नितीन तागडे इनको मातृशोक २ अप्रैल को...!*

     सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (सीआरपीसी) की मातृ संघटन *"सीआरपीसी एम्प्लॉइज विंग"* के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष *प्रा. नितिन तागडे जी इनकी माताजी - दमयंतीबाई धर्मदास तागडे* इनका निधन २ अप्रैल २०२४ को हुआ था. और ४ अप्रैल को उनका *"श्रध्दांजली कार्यक्रम"* रेशीमबाग स्थित निंबुनाबाई गर्ल्स हॉस्टेल में आयोजित हुआ. उस अवसर पर सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* तथा सीआरपीसी के पदाधिकारी *कवि - सुर्यभान शेंडे / इंजी. गौतम हेंदरे / नंदकिशोर पाटील* इन्होने उपस्थित होकर, अपनी भावपूर्ण आदरांजली अर्पित की.

विनित -

*कवि - सुर्यभान शेंडे*

No comments:

Post a Comment