🌹 *दक्ष पत्रकार संघ / रमाई महिला मंडल द्वारा बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जयंती का आयोजन घोगली (कोराडी) में १४ अप्रेल को संपन्न...!*
दक्ष पत्रकार संघ तथा रमाई महिला मंडल घोगली (कोराडी) की ओर से, १३३ वी *विश्वरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती* के उपलक्ष में, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, *रविवार दिनांक १४ अप्रैल* को ग्राम - घोगली ले आऊट, कोराडी में किया गया है. सदर कार्यक्रम की अध्यक्षता - सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होने की. उस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रुप में - *बी. डी. गोमासे / अर्पणाताई गाडेकर / नलिनी धुळस / इंजी. गौतम हेंदरे / एड. विष्णु पानतावणे / नंदकिशोर पाटील / डॉ. गणेश सोरमारे* मान्यवर उपस्थित थे. सदर कार्यक्रम में, शालेय विद्यार्थी वग को स्कुल बैग और रजीस्टर का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार, सीआरपीसी के नागपुर जिला कार्याध्यक्ष *मिलिन्द गाडेकर* इन्होने किया.
No comments:
Post a Comment