Sunday, 14 April 2024

 💐 *परीवर्तन बहुद्देशीय संस्था बेझनबाग नागपुर द्वारा डॉ. आंबेडकर जयंती संपन्न...!* 


        परीवर्तन बहुद्देशीय संस्था, बेझनबाग नागपुर द्वारा, १३३ वी *"डॉ. आंबेडकर जयंती"* बेझनबाग परीसर में मनायी गयी.‌ सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* कार्यक्रम के अध्यक्ष थे. सीआरपीसी के *इंजी.  गौतम हेंदरे / विजय भैसारे* प्रमुख अतिथी थे. उस अवसर पर, जापान के भंते *भीमा बोधी* (खोमई) / *भंते अश्वजीत / भंते धम्म विजय*  इन्होने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन / आभार *नंदकिशोर पाटील* इन्होने किया. कार्यक्रम में बहुसंख्य लोगों ने मार्गदर्शन का लाभ लिया. अंत में अल्पोपहार देकर कार्यक्रम का समापन हुआ.

No comments:

Post a Comment