Wednesday, 10 April 2024

 🌹 *वो बुद्ध फुल हो....!!!*

       *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'*

       मो. न. 937098438


हम में देशभक्ती कहे या प्रेम

वो सात्विक मन का हो

सत्य निष्ठा से भरा हुआ...

देश दगाबाजी - गद्दारी

झूठ की किसी बुनियाद पर

खडा किया महल ढ़हा जाता है...

मन की शांति हो या वो सुख शांति

उसे कभी ना मिल रेलवे है

ना ही वो चेन से सो पाता है...

जब भी हम मरेंगे

बस ज़मीन में ही दफ़ना देना

वहाँ से जब कोई फुल खिलें

वो सत्य भावना का फुल हो

सत्यनिष्ठा का फुल हो

वो बुद्ध फुल हो....!!!


************************

नागपुर, दिनांक 10 अप्रैल २०२४

No comments:

Post a Comment