👌 *फालुन दाफा विपश्यना प्रदर्शनी को सीआरपीसी टीम सह डॉ. मिलिन्द जीवने की सदिच्छा भेट...!*
*"फालुन दाफा असोशिएशन ऑफ इंडिया"* के दो सदस्य *एड. प्रज्ञा निकोसे तथा करुणा निकोसे* इन्होंने जवाहर आर्ट गैलरी, लोकमत भवन, नागपुर में दिनांक २३- २४ - २५ दिसंबर २०२३ को चलनेवाली, *"फागुन दाफा विपश्यना प्रदर्शनी"* को भेट देने का विशेष निमंत्रण, *"सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल"* के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डाॅ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्हे दिया था. उपरोक्त निमंत्रण स्वीकार कर, आज दिनांक २४ दिसंबर २०२३ को दोपहर १.३० बजे, डाॅ. जीवने अपने सीआरपीसी टीम के सदस्य *शंकरराव ढेंगरे, इंजी. विजय बागडे, डाॅ. मनिषा घोष, डाॅ. भारती लांजेवार* इनके साथ चले गये. प्रदर्शनी स्थल पर डाॅ. गेडाम, हिमांशु पेटकर, एड. प्रज्ञा निकोसे, करुणा रामटेके, प्रज्ञा कांबले आदी फालुन दाफा पदाधिकारी वर्ग ने उनका स्वागत कर, सदर प्रदर्शनी बतायी. तथा प्रदर्शनी कार्यों की जानकारी दी.
No comments:
Post a Comment