➿ *सीआरपीसी की ओर से २५ दिसंबर - मनुस्मृति दहन दिन कार्यक्रम संपन्न ..!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (सी. आर. पी. सी.) की ओर से, *"२५ दिसंबर - मनुस्मृति दहन दिन"* के उपलक्ष में, *"मानव मुक्तिदिन कार्यक्रम"* का आयोजन, *दिनांक २५ दिसंबर २०२३ को, दोपहर २.०० बजे,* सेल के नागपुर मुख्यालय में आयोजित किया गया. सदर कार्यक्रम की अध्यक्षता, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* सर इन्होने किया. उस अवसर पर *इंजी. विजय बागडे, इंजी. शीलकुमार गोस्वामी, इंजी. श्रीकांत तुपकर, प्रा. नितिन तागडे, एड. विष्णु पानतावणे* प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए *इंजी. माधवी जांभुलकर, इंजी. ज्योती बागडे, उपप्राचार्या आशा नाईक, सुरेखा खंडारे, सरदार कर्नलसिंह दिगवा, नंदकिशोर पाटील, डॉ. राजेश नंदेश्वर* आदी पदाधिकारी वर्ग ने परिश्रम किया. संचालन सीआरपीसी प्रदेश अध्यक्षा *डॉ.मनिषा घोष* इन्होने तथा तथा आभार महिला प्रदेश अध्यक्षा *डॉ. भारती लांजेवार* इन्होने किया.
No comments:
Post a Comment