Monday, 16 May 2022

 👌 *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा मुख्यालय मे बुध्द जयंती कार्यक्रम का सफल आयोजन...!*


   सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (CRPC) तथा उसकी डाॅटर कंसर्न संघटन *CRPC वुमन विंग / CRPC एम्प्लाई विंग / CRPC ट्रायबल विंग / CRPC वुमन क्लब* इन सभी संघटन के संयुक्त तत्वाधान में, *"महाकारुणिक भगवान बुध्द जयंती कार्यक्रम "* का आयोजन नागपुर मुख्यालय में, *सोमवार, दिनांक १६ मई २०२२* का सफल आयोजन किया गया. सदर कार्यक्रम की अध्यक्षता सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष एवं डाॅटर कंसर्न संघटन के पेट्रान, *डाॅ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* सर इन्होने की. सदर कार्यक्रम में *मा. विजय धांडे* (माजी जिला न्यायाधीश) / *अँड. बी. बी. रायपुरे* (अध्यक्ष, डाॅ. आंबेडकर लायर्स असो.) / *अँड. एम. बी. पराते* (माजी सरकारी वकिल, उच्च न्यायालय) / *सुर्यभान शेंडे / डाॅ. हर्षवर्धन मानेकर / राजाराम गाडेकर* यह मान्यवर प्रमुख अतिथी तथा *थ्री इडियट* इस मुव्ही के अभिनेता *बोम्मन ईराणी* के छोटे भाई / *मंगल मिशन / फरारी की सवारी / अंधाधुंद* इस मुव्ही तथा चरित्र अभिनेता / सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष *डाॅ. फिरदोस श्रॉफ* यह मान्यवर विशेष अतिथी थे. सदर कार्यक्रम का संचालन *प्रा. डाॅ.  वर्षा चहांदे* इन्होने / प्रास्ताविक *डॉ. मनिषा घोष* इन्होने / आभार प्रदर्शन *डाॅ. भारती लांजेवार* इन्होने किया. सदर कार्यक्रम में *इंजी.  माधवी जांभुलकर / प्रा.‌ वंदना जीवने / अधिर बागडे / सरदार कर्नलसिंग दिगवा / डॉ. राजेश नंदेश्वर / गंगाधर खापेकर / अतुल रणदिवे / साधना सोनारे / श्रीमती भारती धनविजय / तृप्ती विजय नाईक / निलेश राऊत* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.


* स्नेहांकित :-

*डाॅ. किरण मेश्राम / प्रा. डाॅ. वर्षा चहांदे / डाॅ. मनिषा घोष /डाॅ. भारती लांजेवार /    डाॅ. राजेश‌ नंदेश्वर*

No comments:

Post a Comment