👌 *यशोधरा महिला मंडल द्वारा बुध्द जयंती का सफल आयोजन...!*
यशोधरा महिला मंडल, दुबे नगर, हुडकेश्वर रोड प्रांगण, नागपुर में, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी प्रमुख उपस्थिति में मनाया गया. उस अवसर पर सेल के राष्ट्रिय सचिव *सुर्यभान शेंडे / अजय बोढारे / राजु वैद्द* विशेष अतिथी थे. कार्यक्रम के पश्चात *"बुध्द - भीम गीत संगित रजनी कार्यक्रम"* संपन्न हुआ. तथा सामुहिक भोजनदान भी दिया गया. सदर कार्यक्रम की सफलता में, महिला मंडल की *रेशमा सहारे / लता खरे / सुनंदा शेंडे / रमा हुमने / कल्पना रामटेके / आशा पाटील / चेतना धनविजय / खांडेकर ताई / जोशीला सोनडवले / अर्चना गजभिये / लताताई धांडे / उषा गायकवाड / कल्पना टेंभेकर / संगिता खापर्डे* आदी महिला वर्ग का योगदान रहा.
No comments:
Post a Comment