Monday, 26 August 2019

Aleix Jiwane won silver medal in Invitational Open National Karate Championship 2019 at Raipur

🥈 *अॅलेक्स जीवने को नॅशनल कराटे ओपन चॅम्पियनशीप २०१९ में सिल्वर मेडल...!*

        युनायटेड शोटोकॉन कराटे असोशिएशन द्वारा रायपुर, छत्तीसगढ़ में रविवार दिनांक २५ अगस्त २०१९ को हुये, *"इन्वीटेशनल ओपन नॅशनल कराटे चॅम्पियन्सशीप २०१९"* में १४ - १६ वयोगट में *अॅलेक्स जीवने* को *"सिल्वर मेडल"* प्राप्त हुआ है. अॅलेक्स के इस उपलब्धि में उसके मार्गदर्शक *सुमित नागदवने* एवं कोच *श्रीकृष्ण भलावी* इनका बडा योगदान है. अॅलेक्स इस सफलता पर सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के मराठवाडा विभागीय अध्यक्ष *इंजी. डॉ. विवेक मवाडे*, विदर्भ विभागीय अध्यक्ष *प्राचार्य डॉ. टी. जी. गेडाम*, नांदेड के *मनोहर जोंधले*, महानायक के संपादक *मिलिंद फुलझेले* इन्होंने अॅलेक्स का अभिनंदन किया है. अॅलेक्स ये बिशप कॉटन स्कुल का छात्र है. उस स्कुल के प्राचार्य *मिसेस एम. स्टीफन, शेंडे मॅडम, मानवटकर मॅडम* इन्होंने अॅलेक्स का अभिनंदन किया है.








No comments:

Post a Comment