Sunday, 11 August 2019

Tree Plantation Program held at Koradi by Civil Rights Protection Cell

🌲 *सिव्हिल राईट्स के पदाधिकारी वर्गों के हाथों कोराडी क्षेत्र में वृक्षारोपण संपन्न...!*

       कोराडी, नागपुर क्षेत्र के कन्हैया नगर, वार्ड न. ३ मे वहां के महिला टीम नें *"वृक्षारोपण कार्यक्रम"* का आयोजन ११ अगस्त २०१९ के दोपहर ४.०० बजे किया गया. सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल की नागपुर जिला पदाधिकारी *ममताताई वरठे* इन्होने सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* तथा नागपुर जिला - शहर पदाधिकारी *"प्राचार्य डॉ. टी. जी. गेडाम, अधिर बागडे, माजी नगर सेविका - सरस्वतीबाई अंबादे, मिलिन्द गाडेकर, वंदना जीवने, डॉ. मनिषा घोष, डॉ. किरण मेश्राम, बबीता वासे, संजीवनी आटे, डॉ. भारती लांजेवार, अपर्णा गाडेकर"* इन मान्यवरों को सदर कार्यक्रम में उपस्थित होने का निमंत्रण दिया. सदर कार्यक्रम के सफलता हेतु *नंदाताई तुरक, विणाताई पराते, स्मिताताई मालोकार, किरणताई कटरे, अनिताताई कटरे, मायाताई निंदेकर, सुधाताई राय, उषाताई मडामे, संगिताताई नानवटकर* आदी साथियों ने प्रयास किया.

स्नेहांकित : -
*ममताताई वरठे*









No comments:

Post a Comment