Thursday, 1 August 2019

Birthday of Babita Wase, Poonam Fulzele, Pramod Ukey celebrated by Civil Rights Protection Cell

🎂 *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा बबीता वासे, पुनम फुलझेले, प्रमोद उके इन पदाधिकारियों का जन्म दिन १ अगस्त को मनाया...!*

        सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल - शाखा कोराडी सर्कल द्वारा सेल की नागपुर जिला महासचिव *बबीता वासे*, नागपुर शहर की सचिव *पुनम फुलझेले* एवं कोराडी सर्कल के कार्याध्यक्ष *प्रमोद उके* इन तिनों ही पदाधिकारी वर्ग का जन्म दिन -- एक ही दिन १ अगस्त २०१९ को होने से, दोपहर ३.०० बजे कोराडी सर्कल मे वह सहोल्लास मनाया गया. उस अवसर पर सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ.मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* तथा जिला - शहर के पदाधिकारी *अधिर बागडे, डॉ. मनिषा घोष, ममता वरठे, डॉ. भारती लांजेवार, मिलिन्द गाडेकर, सुनिल साळवे, सुरेखा खंडारे, रमेश वरठे* विशेष रुप से उपस्थित थे. इसके साथ  ही कोराडी सर्कल के *संजीवनी आटे, मधुबाला उके, माला सोनेकर, बबीता गोडबोले, अपर्णा गाडेकर, संजय फुलझेले* इन्होने सदर कार्यक्रम सफल करने के लिए मेहनत की. कार्यक्रम का प्रास्ताविक *सुनिल सालवे* इन्होने किया. संचालन एवं आयोजन *मिलिन्द गाडेकर, ममता वरठे* इन्होने किया. आभार *संजीवनी आटे* इन्होने इन्होने किया.








No comments:

Post a Comment