Sunday, 11 August 2019

Clothes Free Distribution Function held Koradi by Civil Rights Protection Cell

👔 *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा गरजु लडके / लडकियों को कपडों का वाटप कार्यक्रम ११ अगस्त को कोराडी बुध्द विहार में संपन्न...!!!*

       सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल, शाखा - नागपुर जिला - नागपुर शहर - कोराडी सर्कल इनके संयुक्त तत्वाधान में *दिनांक ११ अगस्त २०१९ को दोपहर २.३० बजे,* कोराडी के झोपडपट्टी क्षेत्र के *"गरजु लडके / लडकीयों को कपडों का वितरण"* यह *"सम्राट अशोक बुध्द विहार, सिद्धार्थ नगर, कोराडी"* यहां संपन्न हुआ. उस अवसर पर सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *"डॉ. मिलिंद जीवने 'शाक्य'* इन्होंने अध्यक्षता की.  *प्राचार्य डॉ. टी. जी. गेडाम, अधिर बागडे, कोराडी की माजी नगरसेविका - सरस्वतीबाई अंबादे, वंदना जीवने, डॉ. मनिषा घोष, डॉ. किरण मेश्राम, डॉ. भारती लांजेवार* प्रमुख अतिथी के रुप में उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक *ममता वरठे* - संचालन *मिलिन्द गाडेकर* - स्वागत *संजीवनी आटे* एवं आभार *बबीता वासे* इन्होने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए *रमेश वरठे, प्रकाश अंबादे,  महेंद्र कांबले, राजु सोनवणे, अपर्णा गाडेकर, सोनु गजभोर, संजय राऊत* आदी साथियों ने प्रयास किया.

स्नेहांकित -
*ममता वरठे, मिलिन्द गाडेकर, बबीता वासे*
प्रमुख आयोजक



















No comments:

Post a Comment