Thursday, 22 February 2024

 🤝 *सिने अभिनेत्री मिनाक्षी पाखरे (मु्व्ही / सिरीयल) इनकी सीआरपीसी राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ मिलिंद जीवने 'शाक्य' आणि सीआरपीसी परिवार समवेत दीक्षाभूमी / चिचोली / ड्रॅगन पॅलेस को २२ फरवरी को सदिच्छा भेट हुयी.*


      सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (सी. आर. पी. सी.) की डॉटर विंग *"सी. आर. पी. सी. वुमन विंग"* की "प्रदेश उपाध्यक्षा" २२ - २३ तारीख को, नागपुर - भंडारा पर्यटन दौरे पर आयी है.‌ मिनाक्षी २३ तारीख को साकोली / भंडारा में आयोजित *"लोककला महोत्सव"* में उपस्थित रहेगी.  तथा २२ तारीख को सीआरपीसी राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ मिलिंद जीवने 'शाक्य', डॉ मनिषा घोष, साधना सोनारे, सुरेखा खंडारे* इनके समवेत, नागपुर दीक्षाभूमी / चिचोली / ड्रॅगन पॅलेस को सदिच्छा भेट हुयी. कुछ महत्वपूर्ण कारणों सें,  पर्यटन तज्ञ *डॉ. उमाजी बिसेन,*  तथा सीआरपीसी ट्रेड्स एंड कॉमर्स विंग के *इंजी. विजय बागडे* व्यस्त होने के कारण, इस सदिच्छा भेट में सम्मीलीत नहीं हो पाये. मिनाक्षी पाखरे ने *"आई मायेचा कवच / माझी माणसे / स्वामी समर्थ / रंग माझा वेगळा / क्राईम पेट्रोल / क्राईम अलर्ट / शांताराम आप्पाजी / खंड्या / पिंकीचा विजय असो / बाळु मामा / घर की बेटी / प्रेमास रंग यावे / कांस्टेबल / घोषणा / भरारी"* आदी चित्रपट  / सिरीयल में काम किया है. यह जाणकारी सीआरपीसी वुमन विंग की *डॉ. मनिषा घोष* इन्होने दी है.

No comments:

Post a Comment