🌈 *फिल्म अभिनेत्री मिनाक्षी पाखरे इनकी महाराष्ट्र टुरिझम कौन्सिल मुंबई अध्यक्ष पद पर नियुक्ती...!*
महाराष्ट्र टुरिझम कौन्सिल के मुंबई अध्यक्षा पद पर *मिनाक्षी एम. पाखरे* इनकी नियुक्ती कौन्सिल के अध्यक्ष *डॉ उमाजी बिसेन* इन्होने की है. और सदर नियुक्ती पत्र उसे कौन्सिल के सल्लागार *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके हाथो, मुंबई में प्रदान किया गया. उस अवसर पर, सीआरपीसी ट्रेड्स एंड कॉमर्स विंग के राष्ट्रिय अध्यक्ष *इंजी. विजय बागडे* विशेष रुप से उपस्थित थे. मिनाक्षी ने बहुत से मराठी फिल्म में तथा बहुत से मराठी / हिंदी सिरीयल में अभिनय किया है. मिनाक्षी के इस नियुक्ती पर, बहुत से पदाधिकारी वर्ग ने, उसका अभिनंदन किया है.
No comments:
Post a Comment