➿ *सीआरपीसी की द्वारा ८ जनवरी - जागतिक धम्म ध्वज दिन कार्यक्रम संपन्न हुआ...!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (सी. आर. पी. सी.) की ओर से, *"८ जनवरी - जागतिक धम्म ध्वज दिन"* के उपलक्ष में, *"अभिवादन कार्यक्रम"* का आयोजन, *दिनांक ८ जनवरी २०२४ को, दोपहर ३.०० बजे,* सेल नागपुर मुख्यालय में आयोजित किया गया. सदर कार्यक्रम की अध्यक्षता, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* सर इन्होंने किया. उस अवसर पर *सुर्यभान शेंडे, इंजी. गौतम हेंदरे, विजय भैसारे* प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए *नरेश सोमकुवर, करुणा रामटेके, डॉ. राजेश नंदेश्वर, नंदकिशोर पाटील* इन्होने प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन सीआरपीसी प्रदेश अध्यक्षा *डॉ.मनिषा घोष* इन्होने तथा आभार - महिला प्रदेश अध्यक्षा *डॉ. भारती लांजेवार* इन्होने किया.
https://www.facebook.com/share/p/vB1Mh1J2Y3DBWzrm/?mibextid=xfxF2i
No comments:
Post a Comment