Sunday, 6 November 2022

CRPC Mumbai anf Singer Jyoti Chavan visited Dr. Milind Jiwane at Nagpur

 🎼 *सीआरपीसी मुंबई की पदाधिकारी - ज्योती चव्हान (सिंगर) का भीम संगित कार्यक्रम रविवार को नागपुर मुख्यालय में संपन्न...!*

    सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल - मुंबई की पदाधिकारी तथा नामवंत सिंगर - *ज्योती चव्हान*  शनिवार / रविवार को दो दिन के लिए नागपुर में आयी थी. और मुख्यालय मे सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ.  मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनसे भेंट लेकर,  संघटन के कुछ पदाधिकारी वर्ग से मिली. तथा उनके समक्ष कुछ भीमगीत भी पेश किया. उस अवसर पर कवि / गीतकार - *सुर्यभान शेंडे*  इन्होने भी गीत गाये. उस अवसर पर *शंकरराव ढेंगरे / डॉ. मनिषा घोष / इंजी. शीलकुमार गोस्वामी / इंजी.‌ विजय बागडे / इंजी. श्रीकांत तुपकर / डॉ. राजेश नंदेश्वर / डॉ. प्रमोद चिंचखेडे / सरदार कर्नलसिंग दिगवा / गंगाधर खापेकर / हरिष जानोरकर / सुनिल चव्हान* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment