Tuesday, 15 November 2022

 💐 *शासकिय आय.टी.आय. इंदोरा यहां बिरसा मुंडा जयंती संपन्न ...!*

    शासकिय तंत्र निकेतन (आय.टी.आय.) इंदोरा नागपुर यहां *"क्रांतीसुर्य बिरसा मुंडा / जवाहरलाल नेहरु इनकी जयंती"* मंगलवार दिनांक १५ नोव्हेंबर २०२२ को, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष तसेच नामचिन लेखक - कवि - विचारविद *डॉ. मिलिन्द जीवने "शाक्य'* इनके प्रमुख उपस्थिती में, तथा संंस्था के प्राचार्य  *केतन सोनपिंपळे सर* इनकी अध्यक्षता में संपन्न हुयी. उस अवसर पर *राजु मेश्राम* 'कबाडीवाला और टीम ने, *"कचरा - बिन उपयोगी वस्तुओं"* को रस्ते पर ना फेके / जमा करते हुये वो कचरा उनको दे, उन पदार्थ का रिसायकलिंग करने के बाद, उस से वही / पेन स्टैंड इत्यादी वस्तुओं की निर्मिती करना / सदर वस्तुएं गरजु विद्यार्थीयों को मुफ्त में वितरण करना, इस संदर्भ का एक *"जन-जागरण पथनाट्य"* वहां सादर किया गया. *कु. पौर्णिमा मकराम"* इस विद्यार्थिनी का बिरसा मुंडा इनके जीवन पर, छोटासा भाषण हुआ. कार्यक्रम का संचालन / आभार *संदिप लांजेवार* इन्होने किया. सदर कार्यक्रम में आयटीआय का स्टाफ तथा विद्यार्थी वर्ग बडी संख्या में उपस्थित था.

* * * * * * * * * * * *

No comments:

Post a Comment