🤝 *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल की ओर से २६ नवंबर - भारतीय संविधान दिन कार्यक्रम संपन्न...!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल तथा उसकी सलग्न संघटन - सीआरपीसी वुमन विंग / सीआरपीसी एम्प्लॉईज विंग / सीआरपीसी ट्रायबल विंग / सीआरपीसी वुमन क्लब की ओर से, *"भारतीय संविधान दिन"* *दिनांक २६ नवंबर २०२२ को दोपहर ३.०० बजे* सेल के नागपुर मुख्यालय में, राष्ट्रिय अध्यक्ष एवं बौध्द / आंबेडकरी लेखक - कवि - विचारविद - *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी अध्यक्षता में, सफल आयोजन किया गया. उस अवसर पर *इंजी. शीलकुमार गोस्वामी / इंजी. विजय बागडे / इंजी. श्रीकांत तुपकर / प्रा. नितिन तागडे/ एड. संदिप ताटके"* यह मान्यवर "प्रमुख अतिथी" थे. अत: उस अवसर सीआरपीसी के *इंजी. माधवी जांभुलकर, डॉ. मनिषा घोष, डॉ. भारती लांजेवार, हंसराज कांबले, डॉ. राजेश लांजेवार, सरदार कर्नलसिंग दिगवा, गंगाधर खापेकर, निलिमा कुत्तरमारे* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन *डॉ. मनिषा घोष* इन्होने तथा आभार *डॉ. भारती लांजेवार* इन्होने किया.
* स्नेहांकित : -
*प्रा. डॉ. वर्षा चहांदे / डॉ. मनिषा घोष / डॉ. भारती लांजेवार / इंजी. माधवी जांभुलकर / डॉ. प्रमोद चिंचखेडे / डॉ. राजेश नंदेश्वर / रेशमा सहारे / निवास कोडाप / मिलिन्द गाडेकर / साधना सोनारे / ममता गाडेकर / अमिता फुलकर / सरदार कर्नलसिंग दिगवा / गंगाधर खापेकर* आदी.
No comments:
Post a Comment