Thursday, 24 October 2019

Dr. Milind Jiwane / Dr. T. G. Gedam visted Mrs. Dr. Kiran Meshram's Radheshyaam Society.

💐 *डॉ. मिलिन्द जीवने ''शाक्य'/ प्राचार्य डॉ. टी. जी. गेडाम इनकी खापरखेडा के विक्टोरी ट्रेनिंग सेंटर को सदिच्छा भेट.....!*

      राधेश्याम बहुउद्देशीय सेवा संस्था, नागपुर की अध्यक्षा *डॉ. किरण मेश्राम* इन्होने, *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* तथा महाराष्ट्र शाखा के अध्यक्ष *प्राचार्य डॉ. टी. जी.गेडाम* एवं शहर की अध्यक्षा *डॉ. मनिषा घोष* इन्हे, उनके संस्था द्वारा खापरखेडा क्षेत्र में संचालित, *व्हिक्टोरी व्होकेशनल ट्रेनिंग सेंटर* को भेट देने का निमंत्रण दिया. अत: उन सभी मान्यवरों नें, अपनी व्यस्तता से कुछ टाईम निकालकर, बुधवार, दिनांक २३ अक्तूबर को दोपहर ३.३० बजे, उक्त संस्था को सदिच्छा भेंट दी. सदर संस्था में ग्रामीण विद्यार्थीयों को *"पर्सनलीटी डेव्हलपमेंट, इंग्लिश स्पिकिंग"* आदी संदर्भ में प्रशिक्षित किया जाता है. वह प्रशिक्षण देने का काम *इंजी. मकरंद झाडे* ने बखूबी से निभाया है. वही संस्था की अध्यक्षा *डॉ. किरण मेश्राम* का यह प्रयास बड़ा ही प्रसंशनिय दिखाई दिया.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * *










No comments:

Post a Comment