Friday, 11 October 2019

👌 *दि बुध्दीस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया केस प्रकरण में राजरत्न आंबेडकर और अन्य पार्टी को उत्तर देने हेतु अंतिम संधी....!*

       दि बुध्दीस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के पाच स्वयंघोषित अध्यक्ष *राजरत्न आंबेडकर, चंद्रबोधी पाटील, मीराताई आंबेडकर, आसाराम नारनवरे, व्ही. एम. मोखले* विरुद्ध *डॉ. मिलिन्द जीवने* केस नंबर १७/२०२९ इस केस में आज दिनांक ११ अक्तूबर २०१९ को अंतिम सुनवाई रखी गयी थी. आज के सुनवाई में धर्मादाय उपायुक्त ने डॉ. मिलिन्द जीवने केस की फाईल देखने के पश्चात तथा स्वयंघोषित पाच अध्यक्ष उपस्थित ना होने की बात को गंभीरता से लेकर, केवल राजरत्न आंबेडकर के वकिल उपस्थित होने के कारण, सभी अन्य पक्षों को गैरहाजर होने का जिक्र उनके नोटशीट में किया. और अन्य पक्षों को अंतिम उत्तर देने हेतु *दिनांक १४ नवंबर २०१९ को सुबह ११.३० का* समय देकर, साछ मे Exibit No. 32 पर भी उत्तर देने की बात कही. साथ ही उस तारिख को उचित आदेश पारीत करने की बात कही है. आज के सुनवाई के समय *डॉ. मिलिन्द जीवने* इनके साथ *प्राचार्य डॉ. टी. जी. गेडाम, एल. के. धवन, कृष्णमूर्ती, एस. डी. कुरने, गौतम जाधव* आदी साथी उपस्थित थे.




No comments:

Post a Comment