Sunday, 19 August 2018

Get to gather & Birth Day of Dr Milind Jiwane 'Shakya' celebrated at Civil Rights Protection Cell office.

🤝 *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल की ओर से १८ अगस्त को गेट टु गेदर संपन्न ...!*
      सिव्हील राईट्स प्रोटेक्शन सेल शाखा नागपुर नागपुर जिला एवं नागपुर शहर की ओर से, "गेट टु गेदर" समारोह का आयोजन "मुख्यालय" में १८ अगस्त को किया गया. सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी अध्यक्षता में तथा *मा. कवि सुर्यभान शेंडे, दिपाली शंभरकर, प्रा. सुखदेव चिंचखेडे, शंकरराव ढेंगरे, प्रियदर्शन सोनटक्के 'टोनी', सुदर्शन गोडघाटे, कृष्णा भलावी*  इन मान्यवर लोगो़ं के प्रमुख उपस्थिती में वह समारोह संपन्न हुआ. सेल के नागपुर जिला अध्यक्ष *इंजी. गौतम हेंदरे* इन्होने प्रास्ताविक किया. नागपुर शहर के अध्यक्ष *डॉ. प्रमोद चिंचखेडे* इन्होने संचालन किया. *डॉ. मनिषा घोष* ने आभार माना. उस अवसर पर वंदना मिलिन्द जीवने, डॉ. भारती लांजेवार, बबीता वासे, हिना लांजेवार, साक्षी फुलझेले, पुनम फुलझेले, सुदर्शन मँडम, नरेश डोंगरे, डॉ. राजेश नंदेश्वर, प्रवीण देवले, ब्रिजेश वानखेडे, गोपाल यादव, संजय फुलझेले आदीयो ने अपने मनोगत व्यक्त किया.
       १८ अगस्त को सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनका जन्म दिन होने के कारण उस अवसर पर, उनका सत्कार भी किया गया. अंत मे संगीत - गीतो से समापन किया गया...!
* *इंजी. गौतम हेंदरे"*, नागपुर जिला अध्यक्ष
* *डॉ. प्रमोद चिंचखेडे*, नागपुर शहर अध्यक्ष





















No comments:

Post a Comment