*डॉ बाबासाहेब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिन पर सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा दीक्षाभूमी / संविधान चौक / मुख्यालय में अभिवादन ६ दिसंबर किया गया !*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल तथा डॉटर कंसर्न संघटन की ओर से, सी. आर. पी. सी. *"मुख्यालय में / साथ साथ - संविधान चौक / दीक्षाभूमी"* में जाकर, *"डॉ बाबासाहेब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिन"* पर वहां स्थित, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर पुतला को सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी नेतृत्व में माल्यार्पण कर, अभिवादन किया गया. उस अवसर सीआरपीसी के *"इंजी. गौतम हेंदरे / प्रा. नितीन तागडे / डॉ मनिषा घोष / सीमा बोरकर / सुरेखा खंडारे / साधना सोनारे / संध्या सोमकुवर / मिसेस मिथिलेश / डॉ. राजेश नंदेश्वर / डॉ अमित नाईक / धर्मेंद्र सिंग / अनिल गजभिये / अशोक सोनटक्के / सरदार कर्नल सिंग दिगवा / मिलिन्द मस्के / दिगांबर डोंगरे / छोटु बैसाने / अशोक उके"* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment