Saturday, 28 December 2024

 ▪️ *माजी विधायक एवं रिपब्लिकन नेते उपेंद्र शेंडे अनंत में विलिन !*  सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा भावपूर्ण आदरांजली.


         माजी विधायक एवं रिपब्लिकन नेते *उपेंद्र शेंडे* इनका आज सुबह ३.३० बजे मॅक्स सुपर हास्पिटल में निर्वाण हुआ. और उनका अंत्यसंस्कार शाम ५.३० बजे. वैशाली घाट पर किया गया. उस समय बहुत से मान्यवर तथा विविध संघटन के पदाधिकारी / कार्यकर्ता मौजुद थे. दीक्षाभूमी स्मारक समिती के सदस्य *भदंत नाग दिपांकर* इनकी अध्यक्षता में शोक सभा ली गयी. उस अवसर पर बहुत से मान्यवरों ने, उन्हे भावपूर्ण आदरांजली दी. माजी विधायक *प्रकाश गजभिये / भुपेश थुलकर / सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य' / दीक्षाभूमी स्मारक समिती के विलास गजघाटे / माजी नगराध्यक्ष कामठी माया चवरे/ सुर्यभान शेंडे / राजन वाघमारे / डॉ. राजाभाऊ टांकसाळे / दादाकांत धनवीजय / सीआरपीसी के इंजी गौतम हेंदरे / डॉ प्रमोद चिंचखेडे / रवी पाटील / महेंद्र मानके / डॉ मनिषा घोष / वर्षा शामकुळे* आदी मान्यवर उस समय उपस्थित थे. माजी विधायक उपेंद्र शेंडे ये बडे सिंपल / मृदुभाषी / मिलनसार नेता थे. मराठवाडा विद्यापीठ नामांतर आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भुमिका रही थी. दो महिना पुर्व माजी विधायक उपेंद्र शेंडे इन्होने *सुर्यभान शेंडे / प्रा. नितिन गजभिये* इनके साथ सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के एक कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया था. उनका हमारे संघटन पदाधिकारी वर्ग से घनिष्ठ संबंध था. *"संविधान साहित्य"* इस विषय पर, *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होने उच्च न्यायालय में याचिका दाखल की थी, तब सर्वोच्च न्यायालय के वकिल *एड. चेतन बैरवा* इनको पैरवी कराने में, माजी विधायक उपेंद्र शेंडे इनकी अहं भुमिका रही थी. विधायक उपेंद्र शेंडे इनके निर्वाण पर, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल भावपूर्ण आदरांजली देती है.

No comments:

Post a Comment