👊 *जागतिक मानवाधिकार दिन - सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा संपन्न...!!!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल / CRPC Women Wing / CRPC Employees Wing / CRPC Women Club इनके संयुक्त तत्वधान में, *"जागतिक मानवाधिकार दिन"* (१० दिसंबर) सेल के नागपुर मुख्यालय में, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी अध्यक्षता में, सहोल्लाष मनाया गया. उस अवसर पर *"भारतीय संविधान के पितामह / निर्माता"* - डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इनको माल्यार्पण कर, अभिवादन किया गया...! सदर कार्यक्रम में, महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्षा *प्रा. वंदना जीवने* / राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा *डॉ. किरण मेश्राम* / तथा *सुर्यभान शेंंडे /ममता वरठे / प्रा. वर्षा चहांदे / प्रा. डॉ. नीता मेश्राम / आशा तुमडाम / कल्याणी इंदोरकर / सरदार कर्नलसिंग दिगवा / खेमराज मेश्राम / मास्टर तुमडाम / डॉ. राजेश नंदेश्वर* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन खेमराज मेश्राम इन्होने, तो आभार कल्याणी इंदोरकर इन्होने किया.
No comments:
Post a Comment