💐 *केशवराव चिमोटे शिक्षण संस्था द्वारा मास्क / रजिस्टर / पेन वितरण संपन्न...!!!*
स्व. केशवराव चिमोटे शिक्षण संस्था, गोरेवाडा नागपुर की ओर से, *"मित्र विहार नगर, खरबी रोड"* इस परिसर में, गरजु विद्यार्थी वर्ग को, *"मुफ्त मास्क / रजीस्टर / पेन वितरण कार्यक्रम"* का आयोजन, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी अध्यक्षता में, एवं सेल की राष्ट्रीय महासचिव *डॉ. किरण मेश्राम* इनकी प्रमुख उपस्थिती में तथा *इंजी. प्रा. अनिल माटे / स्मिता माटे / रंजना गजभीये* इनकी विशेष उपस्थिती में, गुरुवार दिनांक २४ दिसंबर २०२० को दोपहर २.२० बजे किया गया. उस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा *आशा तुमडाम* इन्होने, अपने संस्था की जानकारी दी. तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की बात कही.
No comments:
Post a Comment