💐 *CRPC द्वारा मनुस्मृती दहन दिन २५ दिसंबर को सफल आयोजन ...!!!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल / सी. आर. पी. सी. वुमन विंग / सी. आर.पी. सी. एम्प्लाई विंग / सी. आर. पी. सी. वुमन क्लब की संयुक्त तत्वधान में, *"मनुस्मृती दहन दिन"* दिनांक २५ दिसंबर को *"कार्यक्रम"* का आयोजन, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी अध्यक्षता मे किया गया. उस अवसर पर सेल की राष्ट्रीय महासचिव *डॉ. किरण मेश्राम* तथा *सुर्यभान शेंडे / डॉ. मनिषा घोष / प्रा. वर्षा चहांदे / डॉ. भारती लांजेवार / आशा तुमडाम / नरेंद्र खोब्रागडे / अजय पटले* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे. सदर कार्यक्रम में कवि सुर्यभान शेंडे इन्होने "मनुस्मृती दहन" पर गीत भी गाया.
No comments:
Post a Comment