*संत रविदास शिवणकला एवं लेदर बॅग प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन संपन्न....!*
राध्येश्याम बहुद्देशीय सेवा संस्था नागपुर अंतर्गत *"संत रविदास शिवणकला एवं लेदर बॅग प्रशिक्षण केंद्र'* का उदघाटन , पाटनकर चौक, नागसेन नगर में मंगलवार दिनांक १ डिसेंबर २०२० को सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके हाथों संपन्न हुआ. उस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप
में *तन्वीर मिर्झा, डॉ. डी.पी. बांबोटे, डॉ. त्रिलोक गेडाम, डॉ. खान, मीनाताई भागवतकर, विजया हजारे, हिरा गेडाम* उपस्थित थे. प्रास्ताविक राध्येश्याम संस्था की अध्यक्षा *डॉ. किरण मेश्राम* इन्होने एवं आभार *प्रा. डॉ. नीता मेश्राम* इन्होने किया. उस अवसर पर *डॉ. मनिषा घोष / इंजी. माधवी जांभुलकर / डॉ. भारती लांजेवार / चैताली रामटेके / खेमराज मेश्राम / सुमेध मेश्राम / प्रज्ञा मेश्राम / मनिषा गजभीये / ज्ञानेश्वरी मेश्राम* आदी कार्यकर्ता एवं प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment